SRH vs MI Match Result: आईपीएल 2025 का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है। लीग स्टेज का दूसरा हाफ दूसरे हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी बुधवार को सीजन का 41वां मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टक्कर हुई, जिसमे मेजबान SRH को 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। हैदराबाद ने पहले खेलकर 20 ओवर में 143/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में 146/3 का स्कोर बनाया। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (4/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा ने जड़ा बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक
हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए इस मैच में सबकी नजर रोहित शर्मा पर भी थी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार फॉर्म दिखाया था। रोहित ने भी इस मैच में भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक कमाल की पारी खेलते हुए मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 144 के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने दूसरे ही ओवर में रयान रिकेल्टन का विकेट खो दिया।
इसके बाद विल जैक्स रोहित शर्मा का साथ निभाने के लिए क्रीज पर उतरे। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। जैक्स के आउट होने के बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव ने SRH को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं, सूर्या ने नाबाद 40 रन बनाए।
हेनरिक क्लासेन की फिफ्टी नहीं आई टीम के काम
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। SRH के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 13 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए थे। टीम को मुश्किल से निकालने का काम हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की अहम पार्टनरशिप हुई। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। मनोहर ने 43 रन बनाये। ये पारियां टीम के काम नहीं आई।