2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में खिताब अपने नाम करने वाले राजस्थान रॉयल्स की टीम तब से लेकर आज तक अपने दूसरे खिताब के इंतजार में है। राजस्थान की टीम के पास मुख्य रूप से विदेशी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं रहती उनके पास टी-20 की कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद रहते हैं।
उनकी टीम प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है क्योंकि उनके पास भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन विकल्प मौजूद नहीं है और ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है कि वह टीम को फाइनल तक पहुंचाकर खिताब दिलाएं क्योंकि ऐसा करने के लिए सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होता है।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने भी कोरोनावायरस के लिए दान देने का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी
राजस्थान रॉयल्स टीम ने पिछले कुछ सीजन से अपनी गेंदबाजी को जरूर मजबूत किया है। हालांकि इसके पहले टीम की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं थी और दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने उसका भरपूर फायदा उठाया है। टी-20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है, जहां पर अच्छे से अच्छे गेंदबाज को भी खराब दिन में काफी मार पड़ जाती है। बहुत से ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए काफी बड़ी और विस्फोटक पारियां खेली है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:
#3 दिनेश कार्तिक
2008 से लेकर आज तक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है और काफी बड़े शॉट्स लगाए हैं।
कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 23 मुकाबलों में कुल 19 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 37 की औसत के साथ 558 रन बनाए हैं और इसमें 97 रन की नाबाद सर्वाधिक पारी शामिल है। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और कुल मिलाकर 21 छक्कों की मदद से वह इस सूची में राजस्थान के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।