विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिनके पास बेहतरीन खिलाड़ियों की तो कोई कमी नहीं है हालांकि इसके बावजूद भी टीम का प्रदर्शन आईपीएल के हर सीजन में बेहद ही खराब रहता है। यही कारण है कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बड़े नाम टीम में होने के बावजूद भी टीम ने आज तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम की एक सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाज़ी रही है और इस साल की आईपीएल नीलामी में भी बैंगलोर ने अपनी इस समस्या को सुधारने के लिए कुछ खास प्रयास नहीं किए हैं। आरसीबी की टीम ने हर साल अपने प्रशंसकों को निराश किया है और विशेषकर गेंदबाजों ने, टीम के पास कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जिसके ऊपर टीम भरोसा जताया जा सके या फिर जो टीम को मुकाबला जिता पाने में सक्षम हो।
ऐसे में दूसरी टीम के बल्लेबाज टीम की इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाते हैं और आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ काफी बड़ी पारियां खेली हैं, जिसमें कई बड़े शॉट्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाने के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:
#3 आंद्रे रसेल
साल 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए आंद्रे रसेल ने कई अविश्वसनीय पारियां खेली, जहां पर उन्होंने बैंगलोर टीम के खिलाफ भी एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी और टीम को मुकाबला भी जिताया था। 2012 से 2019 के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल ने आरसीबी के खिलाफ कुल 9 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 53.83 की औसत से 323 रन बनाए है।
बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 227.46 का है जिससे आप यह साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने इस टीम के खिलाफ कितनी विस्फोटक पारियां खेली हैं। रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ खेली गई मात्र अपनी 9 पारियों में 32 छक्के जड़े हैं।