किंग्स इलेवन पंजाब के पूरे आईपीएल के इतिहास की बारे में बात करें तो 2014 सीजन मे वह अंक तालिका में शीर्ष पर रहे और उपविजेता रहे, इसके अलावा टीम ने 12 सीज़न में केवल एक बार प्लेऑफ में जगह बनायी है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के आईपीएल के पहले काफी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन एक पक्ष इस बार भी है जो चिंता का विषय है और वह है गेंदबाजी। टीम के पास मोहम्मद शमी और मुजीब उर रहमान के अलावा कोई भी आईपीएल का अनुभवी गेंदबाज नहीं नजर आ रहा और ऐसा ही हाल उनका पिछले कई सालों से रहा है इसी वजह से आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा।
इस साल भी हर साल की तरह टीम के पास काफी बेहतरीन बल्लेबाज और ऑलराउंडर मौजूद है हालांकि उनकी गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर नजर आ आ रही है और हर साल दूसरी टीमों के बल्लेबाजों ने उनके कमजोर पक्ष का खूब फायदा उठाया और पंजाब के खिलाफ काफी रन बटोरे हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:
#1 क्रिस गेल
इस समय किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इसके पहले अपनी ही टीम पंजाब के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रिस गेल ने कुल मिलाकर 16 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 5313 की औसत के साथ 797 रन बनाए हैं।
इस दौरान गेल का स्ट्राइक रेट पंजाब के खिलाफ 174.78 का रहा है जिसका अर्थ यह है कि गेल ने सारी पारियां विस्फोटक अंदाज में ही खेली हैं। गेल ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए छह अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं जिसमें 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में पंजाब के खिलाफ 63 चौके और 61 छक्कों लगाए हैं।