IPL में लगातार 3 मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी 

विराट कोहली 
विराट कोहली 

क्रिकेट का चाहे कोई भी प्रारूप हो टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट या फिर T20 क्रिकेट सभी खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने की कोशिश करते हैं। जब कोई खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है तो इसका मतलब यह होता है कि उस खिलाड़ी ने उस मैच में दूसरों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कई बार कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनकी टीम हार जाती है इसके बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया जाता है।

आईपीएल (IPL) का 13 वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल के इतिहास में हमें बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज उनके द्वारा कई करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिले हैं। आईपीएल जैसी लीग में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत पाना आसान बात नहीं है। कुछ खिलाड़ी आईपीएल में एक बार भी मैन ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीत पाए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार तीन मैचों में 3 मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में खेलते हुए तीन लगातार मैन ऑफ द मैच जीतने की उपलब्धि हासिल की है:

#3 ऋतुराज गायकवाड़ (2020)

ऋतुराज गायकवाड़ 
ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई के लिए सकारात्मक चीजों में से एक है उनके ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़। गायकवाड़ ने अपने शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और वह तीन मैचों में मात्र 5 रन ही बना सके थे , जिसमें से दो बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई की टीम ने बतौर ओपनर प्रमोट किया जिसके बाद से गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार तीन मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए। गायकवाड़ ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 रन की लाजवाब पारी खेली और आखिरी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 62 रन की पारी खेल टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।

#2 विराट कोहली (2016)

विराट कोहली
विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में लगातार तीन मैचों में 3 मैन ऑफ द मैच जीतने का कारनामा साल 2016 में किया था। उस सीजन विराट ने अपनी बल्लेबाजी से खूब रन बटोरे थे। विराट ने उस सीजन खेली 16 पारियों में 973 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़े थे। अपने इस करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत विराट ने उस सीजन लगातार तीन मैचों में तीन मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए थे। हालांकि विराट के लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम उस सीजन आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई थी।

#1 वीरेंदर सहवाग (2012)

 वीरेंदर सहवाग 
वीरेंदर सहवाग

कई लोगों को शायद इस सूची में वीरेंदर सहवाग का नाम देखकर हैरानी हुई होगी लेकिन सहवाग आईपीएल में लगातार तीन मैचों में 3 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। सहवाग ने आईपीएल के 2012 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की थी और उस सीजन उन्होंने लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे। सहवाग ने अपनी इन्हीं पांच पारियों में से तीन पारियों की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़