#2 विराट कोहली 100* (63) बनाम गुजरात लायंस , 2016
गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किय। कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत आक्रामक तरीके से की और पावर प्ले का फायदा उठाते हुए तेजी से रन बटोरे। कोहली पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और पारी की आखिरी गेंद पर 100 रन का आंकड़ा पूरा किया।
कोहली के शतक की मदद से आरसीबी ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर गुजरात लायंस के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस ने अच्छी बल्लेबाजी की और महज 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। हालांकि टीम की हार के बावजूद विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#1 शिखर धवन 106* (61) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
शिखर धवन इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। धवन का नाम इसी सीजन इस लिस्ट में शामिल हुआ , जब उनकी 106 रनों की नाबाद पारी के बावजूद टीम को हार मिली। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और धवन के शतक की मदद से 20 ओवर में 164/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की तरफ से पूरन और मैक्सवेल की साझेदारी ने मैच पर पंजाब की पकड़ मजबूत कर दी। अंत में पंजाब ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। हालाँकि टीम की हार के बावजूद धवन को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।