आईपीएल 2020 मार्च के महीने से शुरु होने की संभावना है। 19 दिसंबर को हुई नीलामी में सभी टीमों के मालिकों ने अपनी टीम की कमियों को दूर किया है। अब टीम के मालिक और दर्शक इस लीग के शुरू होने का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं।
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। अपने पहले सीजन की कामयाबी के बाद इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा है। आईपीएल का अब तक हर सीजन काफी कामयाब रहा है, इसलिए इसे दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए
इस लीग में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले सीजन से खेल रहे हैं और अब तक कई आईपीएल मैचों में शिरकत कर चुके हैं। आज हम आईपीएल इतिहास के उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
3-रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ-साथ अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के भी एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हैं। हिटमैन शर्मा अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी भी करते हैं।
उन्हें आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल कप्तान भी माना जाता है, क्योंकि वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 4 आईपीएल खिताब जीता चुके हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में कुल 188 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.82 की स्ट्राइक रेट और 31.60 की औसत के साथ 4898 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 36 अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में जड़े हैं। साथ ही उनका अधिकतम स्कोर 109 रन रहा है। वह आईपीएल के शुरूआती 3 सीजन हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स से भी खेल चुके हैं।
2-महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है। इनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम जब भी आईपीएल खेली, तो वह अंतिम 4 तक जरुर पहुंची हैं।
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। धोनी ने आईपीएल क्रिकेट में 190 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.20 की औसत और 137.85 स्ट्राइक रेट के साथ 4432 रन अपने नाम किये हैं।
साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई शतक अपने नाम नही किया है। धोनी का अधिकतम स्कोर 84 रन है। वह आईपीएल के 2 सीजन पुणे सुपरजायंट से भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे
1-सुरेश रैना
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेला है।
सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अभी तक आईपीएल में 193 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 33.34 की औसत व 137.14 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5368 रन अपने नाम किये हैं।
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान इनका अधिकतम स्कोर 100 रन रहा है।