आईपीएल (IPL) एक ऐसी क्रिकेट लीग बन चुकी हैं जिसे जीतने के लिए खिलाड़ी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कुछ खिलाड़ियों ने तो इस लीग को कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट से भी बेहतर बताया है। इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं और दर्शकों को इस लीग के बहाने ही सही अपने कई दूसरे देशों के पसंदीदा खिलाड़ी को भारतीय खिलाड़ियों के साथ देखने का मौका मिलता है। सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या की ओपनिंग जोड़ी हो या फिर क्रिस गेल और विराट का साथ खेलना , यह सब इस लीग के माध्यम से ही संभव हो पाया है।
आईपीएल में वैसे तो सभी टीम ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से ही खेलती हैं लेकिन ट्रॉफी के अलावा इस लीग में और भी कई अवार्ड होते हैं जिनकी अपनी प्रतिष्ठा है। ऑरेंज कैप , पर्पल कैप ,मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर और फेयर प्ले का अवार्ड। आईपीएल में फेयर प्ले का अवार्ड किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को मिलता हैं। यह अवार्ड मैदान में खिलाड़ियों के व्यवहार और और खेल भावना को पैमाना बनाकर दिया जाता है।
यह भी पढ़े: IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अवार्ड को 6 बार जीता है, वहीँ हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम ने इसे 2-2 बार जीता। किंग्स इलेवन पंजाब (2009), राजस्थान रॉयल्स (2012), गुजरात लायंस (2017) अन्य विजेता हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से मौजूदा 3 टीम के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने एक बार भी इस अवार्ड को नहीं जीता है:
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले सीजन से ही खेल रही है। टीम 3 बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है लेकिन अभी तक ट्रॉफी हाथ नहीं लगी है। आईपीएल में इस टीम की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है। टीम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में दो बड़े ब्रांड वैल्यू वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। ट्रॉफी के साथ-साथ विराट की टीम ने अभी तक आईपीएल में कभी भी फेयर प्ले का अवार्ड भी नहीं जीता है।