आईपीएल (IPL) में ऑरेंज कैप जीतना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़े सम्मान की बात होती है। आईपीएल में यह कैप उसी बल्लेबाज को मिलती है जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हो। आईपीएल के 13 सीजन हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस कैप को केवल चार भारतीय खिलाड़ियों ने ही जीता है।
आईपीएल में भारत की तरफ से बहुत से महान खिलाड़ी इस लीग में खेल चुके हैं लेकिन उनमें से मात्र कुछ ने ही इस कैप को जीतने में कामयाबी हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीती है वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी दो बार इस कैप को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिला
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप जीती है:
#4 सचिन तेंदुलकर (2010)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप वाली लीग में भी खूब सफलता हासिल की। तेंदुलकर इस कैप को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तेंदुलकर ने 15 मैचों में 618 रन बनाए थे। हालांकि उसी सीजन मुंबई को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तेंदुलकर ने उस सीजन 5 अर्धशतक भी लगाए थे।
#3 रॉबिन उथप्पा (2014)
साल 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता की टीम के लिए उस सीजन रॉबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। रॉबिन उथप्पा ने उस सीजन 16 मैचों में 660 रन बनाए थे और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 रन का था। उथप्पा ने उस सीजन ऑरेंज कैप जीतने में कामयाबी हासिल की थी और वह इस टूर्नामेंट में यह कैप जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे।
#2 विराट कोहली (2016)
आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। विराट ने टूर्नामेंट में 16 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 973 रन बनाए थे। विराट के नाम आईपीएल में उस सीजन से पहले एक भी शतक नहीं था लेकिन विराट ने उस सीजन 4 शतक भी जड़े थे। विराट के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन उसे सनराइजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विराट ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था और ऑरेंज कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
#1 केएल राहुल (2020)
आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में ढेर सारे रन बनाए। केएल राहुल ने इस सीजन खेले 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 670 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रन का रहा। राहुल को पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के कारण इस साल ऑरेंज कैप का विनर चुना गया। हालांकि राहुल के करिश्माई प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम पर प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई।