#2 विराट कोहली (2016)
आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। विराट ने टूर्नामेंट में 16 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 973 रन बनाए थे। विराट के नाम आईपीएल में उस सीजन से पहले एक भी शतक नहीं था लेकिन विराट ने उस सीजन 4 शतक भी जड़े थे। विराट के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन उसे सनराइजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विराट ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था और ऑरेंज कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
#1 केएल राहुल (2020)
आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में ढेर सारे रन बनाए। केएल राहुल ने इस सीजन खेले 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 670 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रन का रहा। राहुल को पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के कारण इस साल ऑरेंज कैप का विनर चुना गया। हालांकि राहुल के करिश्माई प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम पर प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई।