दुनिया की सबसे मशहूर लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है, जो प्रतिभा के बावजूद पहचान के मोहताज रह गए थे। प्रसिद्धि और मान्यता आईपीएल की निरंतरता रही है और इसने कई ऐसे खिलाड़ियों के लिए चयन के दरवाजे खोले हैं, जिन्हें प्रतिभा होने के बावजूद मंच नहीं मिल पाता।
मुंबई इंडियंस की टीम इसकी सबसे बड़ी मिसाल है, जिसने भारत को हार्दिक-क्रुणाल पांड्या जैसे बेहतरीन ऑलराउंडरों की जोड़ी दी। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट में नई मील का पत्थर साबित हो रहे। चेन्नई सपर किंग्स से निकले अम्बाती रायडू, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नीली जर्सी पहनने का गौरव हासिल किया।
कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को जिताने और उन्हें चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें प्रदर्शन के मुताबिक पहचान नहीं मिल सकी या यूं कहें कि आप उनके प्रदर्शन को भूल चुके होंगे। आइए जानते हैं आईपीएल के ऐसे ही पांच मैच विजेता खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसके वह हकदार थे-
जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज खिलाड़ी:-
#5 पीयूष चावला- कोलकाता नाइट राइडर्स
पीयूष चावला का अंतरराष्ट्रीय करियर कभी परवान नहीं चढ़ पाया लेकिन उन्होंने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह 2014 में विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2020 से पहले 157 मैचों में भारतीय स्पिनर के नाम 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा है। इस दौरान उन्होंने महज 7.82 के इकॉनमी दर से रन दिए और बल्ले के साथ कुछ महत्वपूर्ण नॉक भी खेले हैं। अपने प्रयासों के बावजूद, उन्हें कभी उतनी पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। वहीं कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारेन हमेशा केकेआर की पहली पसंद बने रहे।