#4 शिखर धवन- सनराइजर्स हैदराबाद
इस लिस्ट में भारत के गब्बर का नाम कुछ लोगों के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है लेकिन सच यही है कि शिखर धवन को उनके प्रदर्शन के मुताबिक कभी उसका श्रेय नहीं मिला। चौंका देने वाले आकंड़ों के साथ दिल्ली के बल्लेबाज का सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में पहला आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ा योगदान रहा था। लेकिन उन्हें कभी एक मैच-विजेता खिलाड़ी नहीं माना गया। उन्होंने 2016 के संस्करण में 17 मैचों में 501 रन बनाए और 2020 सीजन से पहले 159 मैचों में 33.17 की औसत और 37 अर्धशतकों की मदद से 4578 रन बनाए हैं। फिर भी, दिल्ली के स्टार बल्लेबाज को उनके प्रदर्शन के अनुरुप कभी क्रेडिट नहीं दिया गया।
#3 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ- चेन्नई सुपर किंग्स
बद्रीनाथ घरेलू क्रिकेट में सबसे शानदार नामों में से एक रहे हैं। 95 आईपीएल मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने 30.66 की औसत से 1441 रन बनाए हैं जिसमें कई मैच जिताऊ पारियां शामिल हैं। तमिलनाडु का बल्लेबाज सीएसके खेमे का एक अहम सदस्य था, जो चेन्नई की 2010 और 2011 लगातार दो आईपीएल खिताब का हिस्सा रहे। कई मौकों पर टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा चुके खिलाड़ी को अक्सर फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी और अच्छे फिनिशर होने के चलते उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया। इस तरह एक अच्छे बल्लेबाज को वो पहचान कभी नहीं मिली जिसके लिए वह मशहूर थे।