आईपीएल नीलामी 2019: 3 टीमें जो ब्रेंडन मैकलम के लिए लगा सकती हैं बोली

Image result for brendon mccullum ipl 2018

आईपीएल सीज़न 2019 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में सिर्फ एक महीने का समय बाकी रह गया है और सभी फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में सभी आठ टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम से रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों में से न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम भी शामिल हैं।

आईपीएल के पहले सीज़न के पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैकलम ने 158 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सही मायनों में मैकलम एक तरह से आईपीएल 2008 के ब्रांड एम्बेसडर थे और उन्होंने इस लीग को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मैकलम ने आईपीएल में अभी तक पांच अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 37 साल के मैकलम ने 11वें सीज़न में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए छह मैचों में 144.31 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए थे। हालाँकि, यह प्रदर्शन उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत निराशाजनक है लेकिन फिर भी दुनियाभर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में उनकी माँग कम नहीं हुई है। ऐसे में 12वें सीजन की नीलामी में अन्य टीमें उनके लिए बोली लगा सकती हैं।

आइये एक नज़र डालते हैं ऐसी 3 प्रमुख टीमों पर जो अगले सीज़न के लिए मैकलम को अपनी टीम में शामिल कर उनके अनुभव और बल्लेबाज़ी कौशल से लाभ उठा सकती हैं:

#1. किंग्स इलेवन पंजाब

Image result for brendon mccullum gujarat lions

किंग्स इलेवन पंजाब ने लगभग हर सीज़न में अपनी टीम में कई बदलाव किये लेकिन उनका बुरा दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी को देखते हुए पंजाब फ्रैंचाइज़ी ने अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है जिनमें आरोन फिंच, युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मनोज तिवारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में टीम प्रबंधन 15 नए खिलाड़ियों को खरीद सकता है जिनमें चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

सीजन 2018 में पंजाब ने केएल राहुल और क्रिस गेल की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की वजह से बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन टूर्नामेंट के मध्य तक आते-आते टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया जिसकी वजह से वे प्ले-ऑफ में भी जगह नहीं बना पाए। ऐसे में उन्हें अगले सीज़न के लिए मैकलम को टीम में रखने से उनके अनुभव और बल्लेबाज़ी कौशल का काफी फायदा मिल सकता है।

#2. राजस्थान रॉयल्स

Related image

दो साल के अंतराल के बाद आईपीएल 2018 में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में प्ले-ऑफ में तो जगह बनाई लेकिन इसके आगे नहीं बढ़ पाई थी। उन्होंने भारी कीमत पर कुछ विदेशी खिलाड़ियों का टीम में अधिग्रहण किया, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

उन्होंने नीलामी से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को टीम से रिलीज़ किया है, जिन्होंने इस सीज़न में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में मैकलम ओपनिंग के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि मैकलम टी-20 के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और एक बार गेंद पर नज़रें टिक जाने के बाद वह किसी भी मैच का परिणाम अकेले दम पर बदलने का माद्दा रखते हैं।

वैसे भी, इस साल हुए आईपीएल में रॉयल्स ने पूरे सीज़न में एक बढ़िया सलामी जोड़ी खोजने के लिए संघर्ष किया और शीर्ष क्रम की विफलता के कारण ही वे टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर रहे थे। ऐसे में टीम में एक नई जान फूंकने के लिए फ्रैंचाइज़ी अनुभवी मैकलम के लिए बोली लगा सकती है।

#3. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल 2018 में सबसे कम बेंच स्ट्रेंथ थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।

आगामी सीज़न के लिए, उन्होंने अपनी टीम से आठ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है और अब आईपीएल नीलामी में वे 12 क्रिकेटरों को टीम में जगह दे सकते हैं जिनमें पांच विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। ऐसे में केकेआर फ्रैंचाइज़ी अपने पुराने खिलाड़ी मैकलम को दोबारा टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

ग़ौरतलब है कि वह पहले भी पांच साल के लिए केकेआर का हिस्सा रहे हैं और टीम को आईपीएल 2012 का ख़िताब जिताने में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

मैकलम नाइट राइडर्स के लिए एक बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किये जा सकते हैं। यदि विश्व कप के मद्देनज़र क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा क्रिस लिन को वापस बुलाया जाता है तो मैकलम उनकी जगह ले सकते हैं। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों से भरी केकेआर को उनके अनुभव का भी फायदा मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications