2. ज़हीर खान
अफगानिस्तान हमेशा रहस्यमयी स्पिनरों को पैदा करता रहा है। राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान के पद-चिन्हों पर चलते हुए एक और अफ़ग़ान स्पिनर ज़हीर खान ने पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में काफी ख्याति प्राप्त की है। उन्हें 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन चोटिल होने की वजह से वह एक भी मैच खेल नहीं पाए थे।
ज़हीर अभी सिर्फ 19 साल के हैं और सीमित ओवर प्रारूपों में उनका रिकार्ड बहुत प्रभावशाली रहा है, उन्होंने अपने टी -20 करियर में 18 की औसत से 34 विकेट लिए हैं और लंकाशायर के लिए खेलने वाले इस स्पिनर ने अभी तक बहुत ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है।
हालाँकि, उन्होंने अभी तक अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत नहीं की है क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय पहले से ही बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। जहीर पॉवरप्ले में कसी हुई गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं और अपनी फिरकी के साथ वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को आउट करने की क्षमता रखते हैं। निश्चित रूप से आगामी नीलामी में सभी फ्रैंचाइज़ियों की नज़रें उनपर होंगी।
संभावित दावेदार : मुंबई इंडियंस