रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं
अभी तक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में खेलते आए हैं। वहां पर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन युवराज सिंह के आ जाने से अब वो पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि युवराज के पास मिडिल ऑर्डर में खेलने का काफी अनुभव है और वो क्रीज पर टिकने के अलावा अंतिम के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट भी लगा सकते हैं।
रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हैं लेकिन आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें मध्यक्रम में आना पड़ता है। अगर रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं तो वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि एक बार जमने के बाद लंबी-लंबी पारियां खेल सकते हैं। ऐसा उन्होंने भारतीय टीम के लिए करके दिखाया है। इससे मुंबई इंडियंस को काफी फायदा होगा।
हालांकि पिछले सीजन में एविन लेविस और सूर्यकुमार यादव ने सलामी जोड़ी के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन रोहित शर्मा कहीं ज्यादा बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। उसके बाद इशान किशन, युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या पारी को आगे ले जा सकते हैं।