राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल नीलामी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ASHWIN) को खरीदा है और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इस सौदे को लेकर एक अनोखी और मजाकिया प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चले बिडिंग वॉर में रॉयल्स ने बाजी मारते हुए अश्विन को 5 करोड़ रूपये में खरीद लिया।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं। उनके साथ अब अश्विन भी होंगे। सहवाग ने दोनों के एक टीम में होने पर चुटकी लेते हुए 2019 के आईपीएल का मांकडिंग याद दिलाया। उस समय अश्विन ने पंजाब के लिए खेलते हुए बटलर को आउट किया था।
सहवाग ने सोशल मीडिया एप 'कू' (Koo) पर लोकसभा की एक फोटो शेयर की जिसमें राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया था। सहवाग ने मजाक बनाते हुए यह भी कहा कि अश्विन अब राजस्थान में है और अब उनको बटलर के साथ मिलकर मांकडिंग की रणनीति बनाते हुए देखना अच्छा लगेगा।
गौरतलब है कि साल 2019 में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर जोस बटलर को मांकडिंग किया था। बटलर उस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद डालने से पहले ही वह क्रीज से बाहर निकल गए थे और अश्विन ने गेंद को स्टंप्स में मारते हुए अपील की। तीसरे अम्पायर के पास मामला जाने के बाद बटलर को आउट दिया गया। इसके बाद अश्विन की खेल भावना पर काफी सवाल खड़े हुए थे। हालांकि अश्विन ने खुद को सही बताते हुए कहा कि मैंने नियमों के अंतर्गत ही आउट किया है। देखा जाए तो नियमों के तहत इस तरह आउट करने की अनुमति है और अश्विन ने वही किया।
पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे अश्विन को इस साल रिलीज किया गया था। बिड वॉर में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ते हुए अश्विन को अपने साथ शामिल कर लिया।