आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी होंगी। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल ऑक्शन के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एकमात्र ऐसी टीम है जो ऑक्शन के दौरान मयंक अग्रवाल के लिए बोली लगा सकती है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक अग्रवाल एक सॉलिड ओपनर हैं और इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें हासिल करने के लिए ऑक्शन में बिड कर सकती है। अग्रवाल इससे पहले तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
मयंक अग्रवाल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद करेगी बिड - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने बताया कि पंजाब किंग्स ने क्यों मयंक अग्रवाल को रिलीज किया। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मयंक अग्रवाल को रिलीज करने का एक प्रमुख कारण ये था कि उनके लिए जगह ही नहीं मिल पा रही थी कि वो किस पोजिशन पर बैटिंग करें। हालांकि एक चीज तो पक्की है कि उनके लिए ऑक्शन में काफी महंगी बोली लगेगी। केकेआर को शायद एक ओपनर की जरूरत है लेकिन वो अग्रवाल को खरीद नहीं पाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऐसी है जो मयंक को खरीद सकती है।'
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इस महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ऑक्शन को लेकर कई अहम जानकारियां दी। कोच्चि में होने वाले इस ऑक्शन में हैमर के नीचे 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ की राशि बची हुई है, जबकि सबसे कम 7.05 करोड़ केकेआर के पास है।