IPL ऑक्शन में अनसोल्ड गए खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, फिर भी टीम को मिली हार; धाकड़ गेंदबाज का जबरदस्त प्रदर्शन

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल (Photo Credit_Getty)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल (Photo Credit_Getty)

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20I Match Report: श्रीलंकाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच शनिवार से शुरू हुई 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने रोमांचक जीत हासिल की। दोनों ही टीमों के बीच इस पहले मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली और 8 रन की रोमांचक जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Ad

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 8 रन से हराया

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पहुंची श्रीलंका की टीम पहले ही मैच में जीती हुई बाजी हार गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम लगभग जीत के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन आखिर में लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बना सकी।

Ad

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर खड़ा किया 172 रन का स्कोर

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच माउंट माउंगानुई में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र और टिम रॉबिनसन 21 के स्कोर पर पैवेलियन जा बैठे। इसके बाद भी न्यूजीलैंड को लगातार झटके लगे और सिर्फ 65 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।

लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने जबरदस्त साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। डैरिल मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौके और 2 छक्को से 62 रन बनाए। तो वहीं ब्रेसवेल ने सिर्फ 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्को से 59 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।

पैथुम निसांका का शतक बेकार, श्रीलंका को मिली रोमांचक हार

श्रीलंका को इस मैच में जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला। लंकाई टीम के लिए पैथुम निसांका और कुसल मेंडिस पारी की शुरुआत करने उतरे और आते ही दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते निसंका और मेंडिंस ने 12वें ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। श्रीलंका को पहला झटका 121 रन के स्कोर पर लगा, जब मेंडिस को जैकब डफी ने आउट किया। उन्होंने 36 गेंद में 46 रन बनाए। इसके बाद अचानक ही श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और इसी स्कोर पर 3 आउट हो गए।

एक तरफ निसंका अपना रंग दिखा रहे थे। लेकिन टीम के 153 रन के स्कोर पर पाथुम भी आउट हो गए। उन्होंने 60 गेंद में 7 चौके और 3 छक्को से 90 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने हारे हुए मैच में जबरदस्त वापसी की। जहां कीवी गेंदबाजों ने लंका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन के स्कोर पर ही रोक दिया और एकतरफा हारे हुए मैच में 8 रन से शानदार जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications