आईपीएल से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन 

शानदार बल्लेबाजी करते हैं वीरेंद्र सहवाग!

#4 गौतम गंभीर ( मध्यक्रम बल्लेबाज)

गौतम गंभीर एक शानदार पारी खेलने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए!

पूूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर आईपीएल के शुरुआती सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते थे। लेकिन उन्होंने बीच के कुछ सीजनों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की और उन्हें आईपीएल का विजेता बनाया था। उन्होंने आईपीएल में 154 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4217 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में कमेंट्री करते हैं और इस बार चुनाव में भी हाथ आजमाने वाले हैं।

#5 जैक्स कैलिस (ऑलराउंडर)

जैक कैलिस प्रसन्न मुद्रा में!

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस आईपीएल के एक सफल ऑलराउंडर के रूप में अपने आप को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने आईपीएल में 98 मैच खेले थे और 2427 रन बनाए थे। साथ ही साथ गेंदबाजी में भी प्रदर्शन करते हुए 65 विकेट झटके थे।

#6 राहुल द्रविड़ ( मध्यक्रम बल्लेबाज)

राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए! एडम गिलक्रिस्ट शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए!

पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए ज्यादा टी-20 मैच भले ही ना खेले हो, लेकिन आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 89 मैचों में 115.51 की स्ट्राइक रेट से 2174 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक भी शामिल है।

#7 शेन वार्न (ऑलराउंडर) 'कप्तान'

Enter caption

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न आईपीएल के पहले सीजन के विजेता कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 55 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 198 रन बनाए और साथ ही साथ 57 विकेट भी झटके हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications