आईपीएल की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज़

Last Modified Mar 14, 2019 10:37 IST

टी-20 प्रारूप को मुख्यतः बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है, ऐसे में फटाफट क्रिकेट का यह प्रारूप गेंदबाज़ों के लिए सबसे कठिन होता है। लेकिन यह बात इस टूर्नामेंट में खेलने वाले प्रत्येक गेंदबाज़ के लिए नहीं कही जा सकती। एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता और लाइन और लेंथ से सटीक गेंदबाज़ी करे और टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाए। टी-20 प्रारूप में विकेट लेने से ज़्यादा ज़रूरी रनों पर अंकुश लगाना होता है।


आईपीएल में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने भले ही विकेट कम ही लिए हों, लेकिन अपनी सटीक गेंदबाज़ी से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया जिसका मतलब है इस टूर्नामेंट में उस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है जो अपने चार ओवरों स्पेल में सबसे कम रन दे।


आइये एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट रखने वाले शीर्ष 10 गेंदबाज़ों पर:

खिलाड़ी ओवर इकोनॉमी रेट रन
लुंगी एनगिडी42.510
राशिद खान42.7511
राशिद खान42.7511
युजवेंद्र चहल236
संदीप शर्मा339
कृष्णप्पा गौतम236
रविंद्र जडेजा43.2513
राशिद खान43.2513
अंकित राजपूत43.514
ईश सोढ़ी43.514