आईपीएल रिकॉर्ड: क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के आंकड़ों के आधार पर तुलना

KR Beda
chris gayle vs david warner in IPL

आईपीएल 2019 का चौथा मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 79 रनों की शानदार पारी। दूसरी और महान बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस आईपीएल में अपने पहले ही मैच में 85 रनों की तूफानी पारी खेली ।

क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में लगभग बराबर मैच खेले है | आइये देखते हैं कौन है आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज:

क्रिस गेल ( किंग्स XI पंजाब )

Chris Gayle in firs match of IPL 2019

यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल किसी भी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य होते हैं, उन्होंने अपनी आक्रामक शेली से दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना ली है |

आईपीएल 2019 में अपने पहले ही मैच में क्रिस गेल ने आक्रामक रूप धारण कर लिया, राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गये इस मैच में उन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेल, अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिलाई |

किंग्स XI पंजाब के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 113 मैच खेले हैं, जिनकी 112 पारियों में 41.56 की औसत से 4073 रन बनाए | इस दौरान उन्होंने 151.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक और 25 अर्धशतक भी लगाए | क्रिस गेल का आईपीएल में बेस्ट स्कोर नाबाद 175* रनों का है |

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद):

Devid warner in IPL 2019

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं, पिछले साल प्रतिबंध के कारण उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, लेकिन आईपीएल में वापसी के बाद उन्होंने अपने पहले मैच में एक बेहतरीन पारी खेली।

24 मार्च को कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गये इस मैच में उन्होंने मात्र 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली, हालाँकि उनकी इस आक्रामक पारी के बावजूद कोलकाता ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया |

अपने आईपीएल करियर में डेविड वॉर्नर ने 115 मैच खेले, जिनकी 115 पारियों में 40.99 की औसत से 4099 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 142.47 की स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए | डेविड वॉर्नर का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 126 रनों का है |

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications