#2) युवराज सिंह (2019)
Ad

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। युवी दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं। 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने थे और उन्होंने कई उपयोगी पारियां भी खेली थी।
आईपीएल 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह 1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें सिर्फ 4 मैच ही खिलाए थे। युवी ने 4 मुकाबलों में 98 रन बनाए थे और इसके बाद टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया और दोबारा मौका नहीं दिया। हालांकि मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था।
Edited by Mayank Mehta