#1) सचिन तेंदुलकर (2013)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले। इस बीच 2010 में वो अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक लेकर गए, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था।
2013 में मुंबई इंडियंस एक बार फिर फाइनल में पहुंची और रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार खिताबी जीत दिलाई। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने उस सीजन 14 मुकाबले खेले थे 124.24 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए। हालांकि चोटिल होने के कारण वो फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन खिताब जरूर जीत गए।
Edited by मयंक मेहता