#3. जब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने बदली अपनी जर्सी
यह घटना पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक लीग चरण मैच के बाद देखने को मिली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाए।
जवाब में, क्रिस गेल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और आउट होने से पहले किंग्स इलेवन को 4 ओवरों में 34 रन तक पहुंचा दिया था।
उनके जाने के बाद आरोन फिंच ने केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फिंच को 46 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद पंजाब का मध्य क्रम लड़खड़ा गया और मेहमान टीम यह मैच सिर्फ 3 रनों से हार गई। केएल राहुल की शानदार पारी व्यर्थ गई और मुंबई ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा।
मैच के बाद, हार्दिक पांड्या और राहुल ने सद्भावना के संकेत के रूप में अपनी जर्सियों का आदान-प्रदान किया। ऐसा फुटबॉल के खेल में होना तो आम बात है लेकिन क्रिकेट में यह पहली बार हुया था।