आईपीएल के 13वें सीजन को ख़त्म होने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं और अभी भी 6 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए बचे तीन स्थानों के लिए लड़ाई जारी है। मुंबई इंडियंस पहले ही अगले चरण में पहुँच चुकी है , वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है। आईपीएल के हर सीजन में हमे बल्लेबाजों के द्वारा शतक देखने को मिलते हैं। हालाँकि आईपीएल में बहुत से बल्लेबाज खेलते हैं लेकिन उनमे से मात्र कुछ खिलाड़ी ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाते है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक के मामले में गेल, कोहली और वार्नर जैसे बल्लेबाज काफी आगे हैं।
आईपीएल के इतिहास में वैसे तो ढेरों शतक लगे हैं लेकिन 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की संख्या 4 ही है। किसी भी बल्लेबाज का 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होना काफी दुखद होता है। बल्लेबाज पूरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर शतक बनाने के करीब पहुँचता है लेकिन 99 के स्कोर पर आउट होने के बाद उसका शतक बनाने का मौका निकल जाता है।
यह भी पढ़ें: IPL - 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बल्लेबाजों पर चर्चा करने जा रहे हैं जो आईपीएल के इतिहास में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं :
# विराट कोहली बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज थे। 2013 में खेले गए आईपीएल के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से था, तब विराट कोहली पारी की आखिरी गेंद पर 99 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। 19वें ओवर की समाप्ति तक कोहली 76 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद कोहली ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों में 22 रन जड़ दिए और आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए थे। इस तरह 99 रन पर उनकी पारी समाप्त हो गयी।
# पृथ्वी शॉ बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम आता है। शॉ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले आईपीएल सीजन में 99 रन बनाकर लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे थे और अपने शतक से मात्र एक रन से चूक गए थे।
# ईशान किशन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक धमाकेदार 99 रनों की पारी खेली थी। किशन ने उस पारी में 9 छक्के जड़े थे। किशन और पोलार्ड की बदौलत मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था। मुंबई के लिए शुरूआती कुछ मैचों में बाहर बैठने के बाद किशन ने पहले ही मैच में धमाकेदार वापसी की। हालाँकि किशन दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए। किशन 99 रन पर आउट होने तीसरे खिलाड़ी हैं।
# क्रिस गेल बनाम राजस्थान रॉयल्स
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को आईपीएल के इस सीजन के शुरूआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था ,हालाँकि इसके बाद जब गेल मैदान पर उतरे तब से वो अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले गेल ने कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट खेले। हालाँकि गेल 99 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह गेल इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।