IPL - पहले 6 ओवर, बीच के 10 ओवर तथा अंतिम 4 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

अमित मिश्रा 
अमित मिश्रा 

आईपीएल (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट बन चुका हैं। इस लीग में क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है। दुनिया भर के श्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज इस लीग में अपनी छाप छोड़ने के लिए कोशिश करते हैं। इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। इससे इस लीग के लेवल का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस लीग को के 13 सीजन हो चुके हैं और हर सीजन यह लीग पिछली बार से बेहतर साबित हुयी है। इस सीजन भी टूर्नामेंट में प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला आखिरी लीग मैच में हो पाया।

आईपीएल भी टी20 प्रारूप में होता है जिसमें प्रत्येक पारी 20 ओवर की होती है। एक पारी के 20 ओवर को तीन फेज में विभाजित किया जा सकता है। पॉवरप्ले, बीच के 10 ओवर तथा अंतिम के 4 ओवर। सभी टीमों को मैच जीतने के लिए चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी प्रत्येक फेज के लिए अलग-अलग रणनीति बनानी पड़ती है। बात की जाये गेंदबाजी टीम की तो टीमों के पास सभी फेज के लिए कुछ विशेषज्ञ गेंदबाज रहते हैं , जो अलग-अलग फेज में उसे किये जाते हैं। कोई गेंदबाज पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने में माहिर होता है तो कोई डेथ ओवर्स में।

यह भी पढ़ें: IPL 2020 - 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन में टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन गेंदबाज की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने पारी के प्रत्येक फेज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं :

# पावरप्ले फेज (1-6 ओवर) : संदीप शर्मा (53)

संदीप शर्मा 
संदीप शर्मा

किसी भी पारी में शुरुआत के 6 ओवर सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। बल्लेबाजों के दृष्टिकोण से यह 6 ओवर तेजी से रन बनाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि शुरूआती 6 ओवर में पावरप्ले के कारण फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन्स होती हैं। बात की जाये गेंदबाजों की तो शुरू के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रारूप में बहुत जरूरी होते है। जब गेंदबाजी टीम शुरू में ज्यादा विकेट चटका लेती है तो बल्लेबाजी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है। आईपीएल के इतिहास में शुरू के 6 ओवरों में संदीप शर्मा ने 90 मैचों में सबसे ज्यादा 53 विकेट लिए हैं।

# मिडिल ओवर्स फेज (7-15 ओवर) : अमित मिश्रा (130)

अमित मिश्रा 
अमित मिश्रा

पारी का यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फेज होता है जो पावरप्ले के बाद 7 से 15 ओवरों की बीच होता है। इस दौरान बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तथा गेंदबाज बल्लेबाजों पर दवाब बनाकर विकेट निकालने की कोशिश करते हैं। इस फेज में अक्सर टीमों के स्पिनर्स पर सारा दारोमदार होता है। पारी के इस फेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने में अमित मिश्रा ने कामयाबी दर्ज की है। मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर के 150 मैचों में इस फेज में सर्वाधिक 130 विकेट चटकाए हैं।

# डेथ ओवर्स फेज (16-20) : लसिथ मलिंगा (90)

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

पारी के डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है।बल्लेबाज इस फेज में विकेट की परवाह किये बिना हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। हालाँकि अच्छा गेंदबाज इन ओवर्स में अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करता है। आईपीएल के इतिहास में डेथ ओवर्स में लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 90 विकेट लिए हैं।

Quick Links