IPL Records – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 विदेशी बल्लेबाज

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स
क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स

#2 क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में भी नजर आने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का आईपीएल करियर भी बेहद शानदार रहा है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिनके बल पर उन्होंने टीम को अकेले ही मैच जिताया है। इसमें पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। यह पारी उन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेली थी।

यही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के बल पर क्रिस गेल ने एक और कार्तिमान अपने नाम के साथ जोड़ा है। दरअसल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। गेल ने आईपीएल में अभी तक कुल 125 मैचों में कुल 4484 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।

#3 एबी डीविलियर्स

एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डीविलियर्स का नाम भी शामिल होता है। दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई हैं। डीविलियर्स के रनों की बात करें, तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमें 3 शतक और 33 अर्धशतक के जरिए उन्होंने कुल 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.95 का रहा और स्ट्राइक रेट भी 151 का रहा।

Quick Links