IPL Records - 5 गेंदबाज जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डाले हैं

इरफान पठान
इरफान पठान

#3 धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी

अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से करने वाले धवल कुलकर्णी का करियर बेहद उतार चढ़ावा वाला रहा। उन्होंने मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स और अन्य टीमों की ओर से भी आईपीएल खेला। फिलहाल आईपीएल 2020 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलते हुए दिखेंगे। धवल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 90 मैच खेले और उनमें उन्होंने 8.26 के इकॉनमी रेट से 86 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 8 मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

#2 इरफान पठान

इरफान पठान
इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी, इसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से भी आईपीएल खेला। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कुल 103 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 7.77 के इकॉनमी रेट से 80 विकेट लिए और 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1139 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा इरफान पठान आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, उन्होंने आईपीएल में कुल 10 मेडेन ओवर फेंके हैं।

#1 प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले प्रवीण कुमार ने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक हैट्रिक भी ली। जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। प्रवीण कुमार ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 14 मेडेन ओवर फेंके हैं। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने अपने आईपीएल करियर में कुल 119 मैच खेले, जिसमें 7.72 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट भी लिए हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़