#2 युसूफ पठान
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युसूफ पठान का। पठान ने साल 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए 15 गेदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युसूफ पठान ने अकेले ही टीम को जीत दिलाई और 15 गेदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 22 गेदों में कुल 72 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी थी।
#3 सुरेश रैना
इस लिस्ट में तीसरा नाम है भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का, जिन्होंने साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 गेदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा था। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 20 ओवर में 227 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने में चेन्नई की टीम असफल रही थी। हालांकि मैच के दौरान रैना ने बेहतरीन पारी खेली थी। रैना ने उस मैच में जहां 16 गेदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, उसके बाद उन्होंने 25 गेदों में 87 रनों की धुंआधार पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 12 चौके शामिल थे।