दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का जलवा आईपीएल में भी कायम है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। गेल ने जैसे ही पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल पूरा किया, उन्होंने रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। गेल किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
गेल ने सबसे तेजी से पूरे किए 4000 रन
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे तेजी से 4000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 114वें मैच की 112वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। गेल ने जैसे ही पारी के तीसरे ओवर में धवल कुलकर्णी की अंतिम गेंद पर सिंगल लिया, उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा 114वीं पारी में किया था। इस लिहाज से वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। डेविड वॉर्नर आईपीएल के मौजूदा सीजन में बतौर खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद टीम को 2016 में आईपीएल चैंपियन बनाया था। वहीं, विराट कोहली ने 128 पारियों में जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए थे।
रैना है पांच हजारी
किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह पहले 5 हजारी हैं। उन्होंने सबसे पहले आईपीएल में 5 हजार रन पूरे किए। अब रैना के नाम 173 पारियों में कुल 5004 रन दर्ज हैं। उनके नाम 35 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। नंबर 2 पर विराट कोहली (156 पारियों में 4954 रन) और नंबर 3 पर रोहित शर्मा (169 पारियों में 4507 रन) का नाम आता है। धोनी भी 4 हजार रन बना चुके हैं। उनके नाम 158 पारियों में 4016 रन दर्ज हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।