आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले 3 खिलाड़ी

इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होने वाली है जिसका फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। आईपीएल को लेकर सारी तैयारियां तेज हो चुकी हैं और ऐसे में प्रशंसकों के भी अंदर आईपीएल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

आईपीएल में कुछ ही अच्छे खिलाड़ियों ने नियमित रूप से प्रदर्शन किया है और मुश्किल परिस्थितियों में टीम का साथ दिया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी टीमों की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई और टूर्नामेंट पर उनका प्रभाव बहुत बड़ा रहा है। अपने अच्छे खेल के बल पर उन्होंने कई बार मुकाबले को अपनी टीम के पक्ष में किया है और उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से कई बार सम्मानित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें - आईपीएल 2020 में सभी टीमों के कप्तान के आधार पर टीम की रैंकिंग

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

#3 रोहित शर्मा

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार अपनी टीम के लिए अहम पारी खेलकर मुकाबला अपने पक्ष में लाया है। 2013 में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बनने वाले रोहित शर्मा ने संयोग से अपना पहला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए जीता था। साथ ही साथ उन्हें यह पुरस्कार उनके बल्ले से परफॉर्मेंस के लिए नहीं बल्कि गेंदबाजी के लिए मिला था। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ पांच गेंदों में चार विकेट लिए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था।

आईपीएल में खेलते हुए रोहित शर्मा को अब तक कुल 17 बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में तीसरा सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने का रिकॉर्ड है।

#2 एबी डीविलियर्स

'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स की आईपीएल और भारत में एक अलग ही पहचान है।

2011 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलने वाले एबी डीविलियर्स बैंगलोर टीम का एक अहम हिस्सा है और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और अविश्वसनीय पारियां खेली हैं। डीविलियर्स अब तक कुल मिलाकर आईपीएल में 20 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने में सफल हुए हैं और इसी के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

#3 क्रिस गेल

2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बनने वाले क्रिस गेल ने दुनियाभर में जाकर अपने विस्फोटक और आक्रामक क्रिकेट के जलवे दिखाए हैं। क्रिस गेल ने 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 125 मुकाबले खेले हैं और 151.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 4484 रन बनाने में सफल रहे हैं।

2011 से लेकर 2017 तक आरसीबी टीम का प्रमुख हिस्सा रहे गेल ने कुल मिलाकर अब तक आईपीएल में 21 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीते हैं जो की दुनिया के किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now