#2 रोहित शर्मा (68) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2020
आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराते हुए अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस जीत में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद जिम्मेदारी उठाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बतौर ओपनर रोहित ने 51 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से ही मुंबई ने जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी।
#1 डेविड वॉर्नर (69) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2016
आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ था। फाइनल मुकाबले में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद को तूफानी शुरूआत दिलाई थी और महज 38 गेंदों में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए थे। हैदराबाद में उस फाइनल मुकाबले में बैंगलोर को हराकर पहली बार आईपीएल के ट्रॉफी अपने नाम की थी। हैदराबाद ने 8 रन से मुकाबले को जीता था।