#आंद्रे रसेल (2019)
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए दिखाई देते हैं। रसेल अपनी आतिशी बल्लेबाजी से न सिर्फ अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं बल्कि टीम को असंभव जैसी जीत भी दिलाते है। ऐसा ही कुछ उन्होंने वर्ष 2019 में कर दिखाया था। जब केकेआर का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था, तब मध्यक्रम के बल्लेबाज आंद्रे रसेल अपनी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआती तीन जीतों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जिसके कारण उन्हें तीनों मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
#केएल राहुल (2020)
आईपीएल संस्करण में शानदार बल्लेबाजी की बात हो और उसमें भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ना शामिल हो ऐसा हो ही नहीं सकता। केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम के सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। केएल राहुल 2018 संस्करण में सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
मौजूदा आईपीएल 2020 में भी वही फॉर्म बरकरार करते हुए वह एक शतक जड़ चुके हैं और ऑरेंज कैप पर भी कब्जा बनाए हुए हैं। यही नहीं केएल राहुल को अपनी दमदार बल्लेबाजी की वजह से अपनी टीम की पहली तीनों जीतों में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है। इस साल पंजाब की सफलता में उनका योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा।