IPL के चाहने वालों के लिए आई बड़ी खबर, सीजन में जल्द देखने को मिलेंगे 94 मैच; चेयरमैन ने दिया अपडेट

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
आईपीएल की ट्रॉफी

Indian Premier League: इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग है और इस टूर्नामेंट का लोहा हर देश मान चुका है। हर सीजन के साथ आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है। इसी बीच फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई आईपीएल में मैचों की संख्या को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफ्रो की रिपोर्ट की मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2028 से टूर्नामेंट में 74 की जगह 94 मैचों का आयोजन करवाने पर विचार कर रहा है। हालांकि, टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर कोई भी योजना नहीं है।

Ad

IPL में बढ़ेगी मैचों की संख्या?

बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें इस लीग का हिस्सा बनीं। उसके बाद से टूर्नामेंट में मैचों की संख्या 60 से बढ़ाकर 74 कर दी गई। IPL 2025 में बोर्ड 84 मुकाबलों का आयोजन करवाना चाहता था, लेकिन कई कारणों के चलते ये प्लान कामयाब नहीं हुआ।

Ad

आईपीएल विंडों अब अगले दो सालों के लिए बंद है, जो मार्च के मध्य से मई के अंत तक चलेगी। लेकिन आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि बीसीसीआई अगले मीडिया-राइट्स चक्र के लिए पूर्ण होम-एंड-अवे प्लान पर विचार कर रहा है, जिसके तहत टूर्नामेंट में आईपीएल 2028 से हर सीजन 94 मैचों का आयोजन हो सके।

धूमल ने कहा, "निश्चित रूप से, यह एक अवसर हो सकता है। हम आईसीसी में चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। द्विपक्षीय और आईसीसी आयोजनों, फ्रैंचाइजी क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के संबंध में फैंस की दिलचस्पी किस तरह बदल रही है, इसे देखते हुए हमें इस बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम स्टेक होल्डर्स के लिए अधिकतम मूल्य कैसे बना सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं। या शायद किसी समय 74 से 84 या 94 तक जाना चाहते हैं। ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है।

हालांकि, धूमल ने माना की द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी आयोजनों के चलते ये विदेशी प्लेयर्स के लिए इतने समय तक लीग के साथ जुड़ा रहना मुश्किल है। लेकिन हम इस पर विचार कर रहे हैं और शायद इसे अपनाएंगे। आईपीएल में मैचों का विस्तार तभी संभव हो पाएगा, जब ब्रॉडकास्टर इसमें रूचि दिखाएंगे।

इसी के साथ धूमल ने इस आईपीएल सीजन को सफल बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स में कोई टीम पहली बार चैंपियन बनती है, तो ये अच्छा होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications