Indian players Talk About IPL Rules SL vs IND Odi match: 3 मैचों की टी20 सीरीज के समापन के बाद श्रीलंका और भारत (Team India) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल को आईपीएल के एक नियम की याद आ गई। इस वाकये का वीडियो चर्चा में है।
भारतीय खिलाड़ियों को याद आया आईपीएल नियम
दरअसल, यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर के दौरान देखने को मिला जिसे शिवम दुबे ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद दुबे ने लेग स्टंप से दूर फेंकी, जिसे पथुम निसांका बल्ले से दिशा देना चाहते थे। हालांकि, वह चूक गए और गेंद केएल राहुल की तरफ चली गई।
राहुल को लगा कि गेंद का पथुम निसांका के बल्ले से सम्पर्क हुआ है और उन्होंने कैच आउट की अपील भी की लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इसके बाद राहुल ने दौड़कर कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या इसमें आईपीएल वाला रूल नहीं है।
बता दें कि आईपीएल में वाइड को चेक करने के लिए भी डीआरएस लेने का नियम है। राहुल ने सोचा कि वनडे में भी शायद वही नियम होगा। रोहित और विराट कोहली भी रोहित की इस बात को सुनने के बाद हैरान दिखे। वहीं, लाइव कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
आप भी देखें यह वीडियो:
श्रीलंका ने भारत को दिया जीत के लिए 231 रन का टारगेट
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए हैं। मेजबान टीम की ओर से पथुम निसांका और दुनिथ वेलालागे ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। निसांका ने 75 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, वेलालागे ने 65 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो चौके शामिल रहे। इनकी पारियों की मदद से मेजबान टीम एक सम्मानजनक स्कोर बना पाने में सफल हो पाई। मेहमान टीम को जीत के लिए 231 रन बनाने होंगे।