इकबाल अब्दुल्लाइंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके इकबाल अब्दुल्ला ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। महेंद्र सिंह धोनी उनकी टीम के कप्तान हैं, तो गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने 13वें खिलाड़ी के रूप में खुद को चुना है। रविचंद्रन अश्विन ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इकबाल अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए अपनी ऑलटाइम इलेवन का ऐलान किया। उन्होंने चार विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर एबी डीविलियर्स, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड और राशिद खान को चुना है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स से सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, दिल्ली कैपिटल्स से रविचंद्रन अश्विन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से विराट कोहली को चुना है। यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दान की बड़ी राशि, ट्वीट करके दी जानकारीइसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा को 12वें और खुद को 13वें खिलाड़ी के रूप में चुना है। इस ट्वीट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो तुमने स्पेल डाला था, उसके बाद वो तुम यहां पर आ सकते हो। Hahaha Iqqi.. good one at the end. The spell against csk at kkr is@good enough to get you there👍🏻— lets stay indoors India 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 30, 2020इकबाल अब्दुल्ला 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे, जहां टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अबदुल्ला आखिरी बार आईपीएल में 2017 में खेलते हुए नजर आए थे। आपको बता दें कि 29 मार्च से आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अभी 15 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है। इस साल आईपीएल होगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है। हालांकि इस बीच कई खिलाड़ी अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चयन कर रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपनी ऑलटाइम इलेवन का चयन किया था, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उन्होंने भी ट्वीट करके अपनी टीम का ऐलान किया था।