Irfan Pathan attacks Virat Kohli for poor performances: भारत के स्टार खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने का मामला पिछले कुछ समय से लगातार उठ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले सीजन ही सभी खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने की अपील की थी। इस बात को नहीं मानने के कारण ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन टीम से बाहर किए गए थे और साथ ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद BCCI रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में नहीं उतार सका है।
ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद इन खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लेते हुए विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा है। सिडनी टेस्ट समाप्त होने के बाद इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि भारतीय टीम को स्टार कल्चर नहीं चाहिए। टीम की जरूरत फिलहाल ऐसी है कि व्यक्तिगत फायदा छोड़कर टीम का हित देखना चाहिए।
उन्होंने कहा, "महान सचिन तेंदुलकर को जरूरत नहीं थी फिर भी वह घरेलू क्रिकेट खेले, लेकिन मुझे बताइए कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था? पिछले पांच सालों में कोहली का औसत 30 से भी कम का है फिर हमें कोहली की क्या जरूरत है? हम उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को भी मौका दे सकते हैं और वह भी हमें 25-30 का औसत तो दे ही देगा।"
विराट कोहली गलती सुधारने की मेहनत नहीं कर रहे हैं- इरफान पठान
पठान ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए यह भी कहा कि कोहली ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन अब वह एक ही गलती को बार-बार दोहरा रहे हैं और उसे ठीक करने के लिए जो मेहनत लगती है वह करने से बच रहे हैं।
उन्होंने कहा, "गावस्कर सर यहीं मैदान में ही रहते हैं तो उनसे बात करने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। आप उनसे बात करके पूछ सकते थे कि सर मैं क्या कर सकता हूं, लेकिन आप गलती सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें व्यक्तिगत हित की बजाय अब टीम का हित देखना चाहिए।"