बुधवार (27 सितम्बर) को पाकिस्तान (Pakistan Cricke Team) की टीम 35 सदस्यों वाले दल के साथ वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेलने के लिए भारत पहुंची, जहाँ हैदराबाद के लोगों द्वारा उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत हुआ। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत में पाक टीम के गर्मजोशी से हुए स्वागत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के मेन इवेंट की तैयारी के लिए अपने दोनों वार्म-अप मैच हैदराबाद में ही खेलेगी। बुधवार की शाम पाकिस्तानी टीम दुबई के रास्ते होते हुए भारत लैंड हुई। इसके बाद जब सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले तो भारी संख्या में फैंस बाबर आज़म एंड कंपनी का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहे। भारत में फैंस द्वारा इस तरह का रिस्पांस देखने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आये।
इस बीच इरफान पठान ने कहा कि पाकिस्तान टीम का भारत में इस तरह का स्वागत होते देखकर कई लोग सरप्राइज हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
हमारी मेहमान नवाज़ी से सरप्राइज हैं काफी लोग। हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं। एक राष्ट्र और जनता के रूप में हम ऐसे ही हैं। वर्ल्ड कप खेलने आए सभी टीमों के लिए यह सबसे यादगार टूर्नामेंट होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम अपना पहला अभ्यास मुकाबला 29 सितम्बर को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी। सुरक्षा कारणों के तहत इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी देखने को नहीं मिलेगी। वहीं बाबर की सेना अपने दूसरे अभ्यास मैच में पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, जो कि 3 अक्टूबर को होगा।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, हारिस रउफ, शादाब खान (उप-कप्तान), हसन अली, इफ़्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आघा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर