इरफान पठान ने आईपीएल 2020 की बेस्ट इलेवन का किया चयन

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इरफान पठान की इस टीम में कई दिग्गज स्टार प्लेयर हैं। हालांकि इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को उन्होंने इसमें जगह नहीं दी है।

स्टार स्पोर्ट्स पर टीम का चयन करते हुए इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल के रूप में सलामी बल्लेबाजों का चयन किया। 4 ही विदेशी प्लेयर टीम में रखना होता है और इसी वजह से पठान ने डेविड वॉर्नर का चयन नहीं किया।

इसके बाद इरफान पठान ने नंबर 3 पर मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को रखा और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को जगह दी है। पठान के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने ना केवल बेस्ट एवरेज बल्कि बेहतरीन स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी की। वहीं डीविलियर्स ने इस सीजन अपने दम पर मैच जिताए हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस और मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड का चयन किया। चौंकाने वाली बात ये है कि इरफान पठान ने इस टीम का कप्तान पोलार्ड को बनाया है, जबकि उनके पास के एल राहुल जैसे कप्तान मौजूद हैं। इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर चुना।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इरफान पठान ने स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का चयन किया और राशिद खान को जगह नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाद के तौर पर मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह का चयन किया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भी इस टीम में जगह नहीं दी।

ये भी पढ़ें: IPL 2020- 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं

इरफान पठान की आईपीएल 2020 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

के एल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, किरोन पोलार्ड (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता