वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दिग्गज ने टॉप 4 टीमों का किया खुलासा, पाकिस्तान को नहीं मिली जगह 

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 को शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन उससे पहले तमाम जानकार और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद की टॉप 4 टीमों का नाम बता रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी शुमार हो गया है, जिन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों के नाम का खुलासा किया है।

भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिला है। मेजबान होने के नाते भारत ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया था, जबकि अन्य 7 ने आईसीसी वनडे सुपर लीग की अंकतालिका के आधार जगह सुनिश्चित की। अंक तालिका में नीचे रहने वाली 5 टीमों ने क्वालीफ़ायर में हिस्सा लिया और उस टूर्नामेंट से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालीफाई किया। इस बार वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई करने चूक गई।

ऐसे में 10 मजबूत टीमों के बीच फैंस को रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद है। वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही हैं लेकिन कुछ बड़ी टीमों का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में कौन सी टीम बाजी मारेगी, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

इरफ़ान पठान ने वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत अपनी पसंदीदा चार टीमों के नामों का किया खुलासा

इरफ़ान पठान ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए एक ट्वीट करते हुए अपनी टॉप 4 टीमें बताई हैं। उन्होंने पहले स्थान पर भारतीय टीम को रखा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया को जगह दी है। पठान ने अपने पसंदीदा टॉप 4 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को जगह नहीं दी है।

भारत का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप का ख़िताब जीता और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। इंग्लैंड ने भी न्यूजीलैंड को चार मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले पांच वनडे मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन वर्ल्ड कप में उन्हें कम नहीं आँका जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now