यूसुफ पठान के वहाब रियाज को छक्का लगाते ही इरफान पठान ने पाकिस्तान को ललकारा, वीडियो हुआ वायरल

यूसुफ पठान के छक्के से जोश में आए इरफान पठान (Photo Credit - @moneygurusumit)
यूसुफ पठान के छक्के से जोश में आए इरफान पठान (Photo Credit - @moneygurusumit)

Irfan Pathan Reaction on Yusuf Pathan Six : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। टीम इंडिया को जीत दिलाने में यूसुफ पठान का काफी बेहतरीन योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में धुआंधार पारी खेली। इस मुकाबले के दौरान यूसुफ पठान ने एक जबरदस्त छक्का लगाया और इस छक्के पर उनके भाई इरफान पठान का रिएक्शन देखने लायक था।

भारतीय टीम जब टार्गेट का पीछा करने उतरी तो यूसुफ पठान ने टीम इंडिया के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 16 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।

यूसुफ पठान के छक्के पर इरफान पठान का रिएक्शन

वहाब रियाज के ओवर में जब यूसुफ पठान ने छक्का लगाया तो फिर इस पर इरफान पठान ने काफी जबरदस्त रिएक्शन दिया। वो एकदम से जोश में आ गए और ड्रेसिंग रूम से ही आक्रामक तेवर दिखाने लगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो।

इरफान पठान का खुद का प्रदर्शन भी पाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल मैच में काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाया। इरफान पठान ने अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया। इरफान पठान ने पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने एक जबरदस्त इनस्विंगर गेंद डाली जो यूनिस खान के बैट और पैड के बीच से होते हुए सीधा स्टंप में जाकर लगी। यूनिस खान को कुछ भी समझ नहीं आया निराशा के भाव उनके चेहरे पर साफ देखे जा सकते थे। आप भी देखिए इरफान पठान की इस जबरदस्त गेंद का वीडियो।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now