अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान पठान के इस डांस को लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं इरफान पठान ने भी अपने डांस को लेकर हुई आलोचना के बाद पाकिस्तान पर तंज कसा है।
दरअसल जब अफगानिस्तान ने चेन्नई में पाकिस्तान को हराया था, तब इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के साथ डांस किया था। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में इरफान पठान की काफी आलोचना हुई थी। इरफान पठान को लेकर पाकिस्तान में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। वहीं जब श्रीलंका के खिलाफ भी अफगानिस्तान ने जीत हासिल की, तब भी इरफान पठान डांस करते नजर आए। उन्होंने स्टूडियो में हरभजन सिंह के साथ डांस किया।
इरफान पठान ने अपने डांस को लेकर दी प्रतिक्रिया
इरफान पठान के डांस का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इरफान पठान की काफी आलोचना हुई। वहीं इरफान पठान ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान के ऊपर निशाना साधा है। इरफान पठान ने कहा,
डांस ऐसा करो कि...
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान ने इस टार्गेट को 5.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से फज़लहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में रहमत शाह, कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने अर्धशतक लगाया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है।