'इनको झूठ बोलके रीच चाहिए...', हरभजन और इरफान पठान ने बाबर आजम के फैंस को बुरी तरह लताड़ा, फेक वीडियो पर मचा बवाल

 हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को सिखाया सबक
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को सिखाया सबक

Harbhajan Singh & Irfan Pathan Trolls Babar Azam Fans on Social Media: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और इरफान पठान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। पाकिस्तानी फैंस और जर्नलिस्ट को ये दोनों खिलाड़ी लगातार मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस और बाबर आजम के दर्शक लगातार टीम इंडिया और चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा उठाकर इन खिलाड़ियों को टैग करके पंगा लेने का सोच रहे हैं लेकिन उन्हें जवाब में मुंह की खानी पड़ रही है। हाल ही में हरभजन सिंह ने एक पाकिस्तानी यूजर को बताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों नहीं जाएगी, जबकि एक फेक वीडियो पर भी हरभजन सिंह ने इन यूजर्स को खरी खोटी सुनाई है।

बाबर आजम के फैंस को दिया करारा जवाब

दरअसल, बाबर आजम के फैंस ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो फेक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'जब इरफान पठान एक इंटरव्यू के लिए बाबर आजम से भीख मांग रहे थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया।' हालांकि इस वीडियो में इरफान पठान दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखाई दिए, जिससे यह एक फर्जी वीडियो साबित हुआ। लेकिन हरभजन सिंह को इस वीडियो पर गुस्सा चढ़ गया और उन्होंने इसका उत्तर देते हुए लिखा कि, 'इरफान पठान इस वीडियो में कहां हैं? बोलने की तमीज़ तो आप लोगो को पहले ही नहीं थी। अब आँखों से दिखना बी बंद हो गया क्या? वैसे बी अगर अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जायेंगे।'

हरभजन सिंह का यह मुंहतोड़ जवाब पड़ोसी देश पाकिस्तान को पचा नहीं और उन्होंने दिग्गज गेंदबाज के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। लेकिन इरफान पठान ने मामला शांत करने के लिए हरभजन सिंह से ही गुजारिश की और इन फैंस पेजस को लेकर कड़े तेवर दिखाए। इरफान ने इस वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में लिखा कि, 'इनको झूठ बोलके रीच चाहिए इगनोर मारो पाजी यानी।'

भज्जी ने पाकिस्तानी पत्रकार की उड़ाई धज्जी

हाल ही में हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ना भेजने के रुख को सही बताया था और पड़ोसी देश की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने हरभजन पर तंज कसा। इसके बाद, भज्जी ने जबरदस्त जवाब दिया और पाकिस्तानी पत्रकार की धज्जियां उड़ा दीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now