10 साल छोटी लड़की से की शादी, सालों तक छुपाया चेहरा; कुछ ऐसी थी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की लव स्टोरी

Sneha
Irfan Pathan Safa Mirza Love Story
इरफान पठान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ और सफा बेग (Photo Credit - Instagram/safamirza_official/irfanpathan_official)

Irfan Pathan-Safa Mirza Love Story: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद अक्सर कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आते हैं। उन्होंने 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर खुलकर खेलने वाला यह ऑलराउंडर निजी जिंदगी में कुछ शर्मीले हैं। इसी कारण इरफान पठान की पर्सनल लाइफ के बारे में उनके फैंस काफी कम जानते हैं। वह 2 साल तक तो फैंस से अपनी लव स्टोरी छिपाने में भी कामयाब रहे थे।

कौन हैं इरफान के दिल पर राज करने वाली हसीना?

इरफान पठान ने साल 2016 में सफा बेग से दुबई में निकाह किया था। सफा का जन्म 28 फरवरी 1994 में सऊदी अरब में हुआ था। हालांकि, वह मूल रूप से हैदराबादी (भारतीय) हैं। निकाह में केवल परिवार के करीबी रिश्तेदार और सदस्य ही शामिल हुए थे। सफा और इरफान अब दो बेटों इमरान और सुलेमान के माता-पिता हैं। सफा बेग पेश से मॉडल और पत्रकार रह चुकी हैं। सफा को कला में भी रुचि थी। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में नेल पेंटिंग करना सीख लिया था।

इरफान और सफा के बीच प्रेम कहानी 2014 में दुबई में एक समारोह में उनकी पहली मुलाकात के बाद शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 2 साल तक डेट किया। साल 2016 में इरफान पठान के साथ शादी करने के बाद सफा बेग ने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया और वह हाउसवाइफ बन गई। शादी के कई सालों तक फैंस को उनका चहरा देखना नसीब नहीं हुआ था। वह हमेशा नकाब में रहती थीं। हालांकि अब उनके फोटोज सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाते हैं। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इरफान पठान की पत्नी उनसे उम्र में 10 साल छोटी भी हैं।

इरफान पठान का शानदार करियर

इरफान के पास शानदार स्विंग कराने की काबिलियत थी। बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को लहरा देता था। इरफान पठान ने 12 दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट क्रिकेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 100 विकेट लिए और 1105 रन बनाए। वहीं, वनडे क्रिकेट में इरफान ने कुल 120 मैच खेले हैं, जिसमें 173 विकेट अपने किए और बल्लेबाज़ी करते हुए 1544 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 28 विकेट और 172 रन बनाए। देखा जाए तो उनके आंकड़ों के अनुसार उनका करियर जल्द ही खत्म हो गया। साल 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications