सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ने अच्छी कप्तानी नहीं की है। पठान के मुताबिक बुमराह से पहले 10 ओवर में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराना उनकी समझे से परे रहा।
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान पारी का चौथा ओवर डाला। इसके बाद उनसे 12वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं कराई गई और 13वें ओवर में उन्हें फिर से लाया गया, जब हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए। हालांकि तब तक सनराइजर्स हैदराबाद काफी रन बना चुकी थी और मैच में वो अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर चुके थे। मुंबई की तरफ से सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाजी बुमराह ने ही की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन दिए लेकिन बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।
जसप्रीत बुमराह को रोककर रखना गलत फैसला था - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक जब बाकी गेंदबाजी महंगे साबित हो रहे थे तब भी बुमराह को रोककर रखा गया। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
हार्दिक पांड्या की कप्तानी अभी तक साधारण रही है। जब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इतनी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे, इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह को लंबे समय तक रोककर रखा गया। ये फैसला मेरी समझ से परे रहा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 246 रन तक ही पहुंच पाए।