Ishan Kishan vs Shreyas Iyer IPL: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले में शाम को दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में बल्ले से दमखम दिखाते हुए लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर जड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में 5 मैचों में से 4 हार और 1 जीत के साथ पॉइंट्स में आखिरी स्थान पर है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की। तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को पटखनी दी और अगले मुकाबले में पंजाब ने कमबैक किया और सीएसके को हराया।
आज के मुकाबले में हैदराबाद की नजरें अपने कमबैक पर होंगी और दूसरी तरफ पंजाब अपने जीत के अभियान को जारी रखकर पॉइटंस टेबल में ऊपर की ओर बढ़ने के लिए बेकरार होगी। टीमों के साथ खिलाड़ियों में भी अकसर जंग देखने को मिलती है। अब हम आपको ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच आईपीएल के आंकड़े बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं कि किसने अपने बल्ले से आईपीएल में ज्यादा धमाके किए हैं।
ईशान किशन के आईपीएल आंकड़े
ईशान किशन ने 2016 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। ईशान ने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं। उन्होंने 104 पारियों में 28.56 की औसत और 137.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 2771 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और एक शतक आया है।
श्रेयस अय्यर के 110 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
श्रेयस अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। उन्होंने आईपीएल में 120 मुकाबले खेले हैं, लेकिन अगर ईशान से तुलना करें तो अय्यर ने 110 मैचों में 3027 रन बनाए हैं। इस दौरान श्रेयस ने अपने बल्ले से 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। श्रेयस के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बेस्ट रहा था, जब एक सीजन में उनके बल्ले से कुल 519 रन आए थे। वह मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।
निष्कर्ष: इन आंकड़ों के हिसाब से एकदम साफ है कि श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ईशान किशन के मुकाबले 110 मैचों में ज्यादा बेहतर रहा है।