आईपीएल 2020 (IPL 2020) का लीग स्टेज का यह आखिरी हफ्ता चल रहा है और अभी तक एक ही टीम ने प्लेऑफ के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई किया है। हालांकि किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबूधाबी में महत्वपूर्ण मुकाबला खेले जाने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों की प्लेऑफ की उम्मीद अभी जीवित है। राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही में यह उम्मीद करनी होगी कि दूसरे मैचों के नतीजे भी उनके पक्ष में जाए। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के लिए किंग्स XI पंजाब को हराना आसान नहीं होगा।
वीरेंदर सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वो पूरी तरह से जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। वीरू ने कहा,
"राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अभी संघर्ष कर रहे हैं और वो पूरी तरह से एक खिलाड़ी पर निर्भर हैं। जोफ्रा आर्चर काफी मेहनत करते हुए विकेट ले रहे हैं और रनों की गति भी रोक रहे हैं। हालांकि अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी ऐसा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।"
IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं 5 मैच
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक IPL 2020 में 12 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वो अंक तालिका में अभी 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। किंग्स XI की बल्लेबाजी काफी ज्यादा मजबूत है और उसको देखते हुए वीरेंदर सहवाग का आंकलन बिल्कुल सही नजर आ रहा है।
इसके अलावा वीरू ने यह भी कहा है कि उनके पास वरुण आरोन जैसे तेज गेंदबाज हैं, जोकि 140 से ऊपर की गति से गेंद डालते हैं, लेकिन टीम ने उनका इस्तेमाल ही नहीं किया। उनके मुताबिक अबू धाबी की विकेट तेज है और वो वहां पर काफी कारगर हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में एक चीज है कि वो अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराकर आ रहे हैं और उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है, जिससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है।