Jacob Bethell Injured : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के प्रमुख बल्लेबाज जैकब बेथल इंजरी का शिकार हो गए हैं। बेथल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसी वजह से वो भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए। इसके बाद अब खबर आ रही है कि जैकब बेथल ना केवल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए मैच बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक बेथल की इंजरी गहरी है और इसी वजह से उनका अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है।
इंग्लैंड की टीम पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ की इंजरी से जूझ रही है। ऐसे में जैकब बेथल की चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसी वजह से इंग्लैंड को कटक वनडे मैच में भारत के खिलाफ अपने असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक और पॉल कोलिंगवुड को सब फील्डर के तौर पर नियुक्त करना पड़ा। वहीं टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया गया है।
जैकब बेथल का चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट होना है मुश्किल
जैकब बेथल की इंजरी कितनी गहरी है, इसका पता तो आने वाले समय में ही लग पाएगा। हालांकि अब लगता नहीं है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे। क्योंकि इस टूर्नामेंट का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। महज 10 दिनों में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है और उससे पहले तक बेथल का पूरी तरह से फिट हो पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं जेमी स्मिथ को लेकर जरूर है कि वो फिट हो सकते हैं, क्योंकि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के स्टार्ट से पहले उन्हें प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने काफी पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। सबसे पहले इंग्लैंड ने ही अपनी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की थी। हालांकि अब प्लेयर्स की इंजरी की वजह से उन्हें अपने स्क्वाड में बदलाव करना पड़ सकता है। सभी टीमों के पास 12 फरवरी तक का समय है कि वो अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकें।