Jacob Bethell Injury Replacement Options : इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथल इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया और वनडे सीरीज में भी वो स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि दूसरे मैच के लिए जब इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ तो उसमें बेथल का नाम नहीं था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि जेकब बेथल इंजरी का शिकार हैं। बेथल शायद अब तीसरे वनडे मैच में भी ना खेलें, क्योंकि उनके कवर के तौर पर टॉम बैंटन को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। इससे यही लगता है कि बेथल की इंजरी गहरी है।
अगर जैकब बेथल की इंजरी ज्यादा गहरी होती है तो फिर आरसीबी के लिए भी आईपीएल में बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में तीन खिलाड़ी हैं जो बेथल के रिप्लेसमेंट आरसीबी में हो सकते हैं।
3.ड्वेन प्रिटोरियस
अगर जैकब बेथल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना हो तो फिर ड्वेन प्रिटोरियस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। प्रिटोरियस गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं। उनके पास टी20 मैचों का काफी अनुभव भी है। इसी वजह से वो आरसीबी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
2.जॉनी बेयरेस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का चयन आईपीएल 2025 के लिए नहीं हुआ था। वो मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में बेयरेस्टो भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। जॉनी बेयरेस्टो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में भी अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी धुआंधार पारियां खेली हैं। चिन्नास्वामी में वो ताबड़तोड़ पारियां खेल सकते हैं और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
1.मिचेल ओवेन
मिचेल ओवन पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा हैं। वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए थे। हालांकि बिग बैश लीग के फाइनल में धुआंधार शतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। इसके बाद से ही उनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका टी20 में पार्ल रॉयल्स ने भी अपने स्क्वाड में शामिल किया था। ऐसे में मिचेल ओवेन को आईपीएल में भी एंट्री मिल सकती है।