ICC T20I Rankings latest update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 इंटरनेशनल में पुरुषों की ताजा रैंकिंग जारी की है। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी अकिल होसैन को नुकसान हुआ है। इस अपडेट से पहले तक लगातार इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए होसैन की बादशाही अब समाप्त हो चुकी है। न्यूजीलैंड के 30 साल के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने उनकी बादशाहत को समाप्त किया है और अब टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फल डफी को मिला है।
पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में डफी ने सबसे अधिक 13 विकेट चटका दिए थे। इस दौरान उनकी औसत नौ से भी कम की रही थी। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है और पहले पर पहुंचे हैं। भारत के वरुण चक्रवर्ती एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पर आ गए हैं। टॉप-10 में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के रूप में दो और भारतीय मौजूद हैं। पाकिस्तान का कोई गेंदबाज टॉप-20 में भी नहीं है। ताजा अपडेट से पहले हारिस रउफ टॉप-20 में थे, लेकिन उन्हें पांच स्थान का झटका लग चुका है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं देखने को मिला है। कीवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 62.25 की औसत से 249 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भी पांच स्थान की बड़ी छलांग लगाकर टॉप-10 में प्रवेश कर लिया है। फिलहाल वह आठवें स्थान पर हैं। हालांकि टॉप-7 में कोई भी बदलाव नहीं है। ट्रेविस हेड पहले और अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बाबर आजम एक और मोहम्मद रिजवान तीन स्थान नीचे खिसके हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेलने वाले कीवी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को जरूर एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 20वें स्थान पर चले गए हैं। मार्क एडेयर एक स्थान उठकर 19वें पर आ चुके हैं।